हर किसी की एक चाह जरूर होती है और वो यह कि उसका जीवन सुख शांति और प्रेमपूर्वक बीते | लेकिन देखने में आता है कि बहुत ही कम लोग ऐसे है, जो अपने जीवन में सुख बनाये रखने का प्रयास करते है | आज के समय में छोटे छोटे लड़ाई झगड़े तलाक का रूप ले लेते है | मनोवैज्ञानिकों की माने तो ऐसी कुछ छोटी छोटी बाते है, जिनका हम ध्यान रखे तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है | आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातो के बारे में जानकारी देने जा रहे है |
दुसरो का पति क्या करता है
किसी दूसरे के पति की जिंदगी को सोशल मीडिया पर देखकर अपने पति को परेशान ना करे | आप अपने पति की स्थिति अच्छे से जानती है | आप किसी की तस्वीर को देखकर उसके जीवन में ख़ुशी का अंदाजा नहीं लगा सकते | ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन ही बर्बाद होता है |
बच्चो को अकेला छोड़ना
आपको अपने बच्चो को अकेले छोड़ने के आदत को विकसित करने की जरूरत है | बच्चो को हमेशा अपने पास रखने की आदत को दूर करे | भले आप माता पिता है, पर उससे पहले पति पत्नी है | ऐसे में आप अपने पति के लिए भी समय निकाले |
माँ की तरफदारी करते हो
रिश्ते में एक दूसरे की इज्जत जरुरी होती है | उतनी ही जरुरी एक दूसरे के माता पिता का सम्मान, अपने पति को कभी भी ऐसे ताने ना दे | जो आपके पति को बुरे लग सकते है | जाहिर है यदि आपके साथ ऐसा हो तो आपको भी ये रास नहीं आएगा |
माफ़ नहीं करुँगी
कोई परफेक्ट नहीं होता, आपको इसे समझने की जरूरत है | गलतियां सबसे होती है, लेकिन आप अपने रिश्ते में गलतफहमी ना पाले | यदि आप एकदूसरे को माफ़ नहीं करेंगे तो आपके रिश्ते में सिर्फ दूरियां ही रह जाएगी |
चली जाउंगी या तलाक दे दूंगी
पति पत्नी में लड़ाई झगड़े होना आम बात है, लेकिन झगड़े में कभी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल ना करे | ये कहा नहीं जा सकता कि कब आपके पति को ये बात दिल से लग जाए और वो इस बारे में सोचने लगे |